राज्य स्थापना दिवस पर सीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी,गैरसैंण को देंगे कई सौगातें
देहरादून। उत्तराखंड का राज्य स्थापना दिवस इस बार खास होने जा रहा है। जी हां इस बार राज्य स्थापना दिवस देहरादून से लेकर गैरसैंण तक मनाया जाएगा । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून में भी कल राज्य स्थापना दिवस पर सबसे पहले शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को नमन कर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे । वही उसके बाद राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में रौतिक परेड कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, जहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रदेश की जनता को भी संबोधित करेंगे और कुछ घोषणाएं प्रदेश के विकास को लेकर कर सकते हैं । वहीं उसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत गैरसैंण के भराड़ीसैंण के लिए रवाना होंगे। जहां सबसे पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भराड़ीसैंण पहुंचकर भराड़ीसैंण स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे, और उसके बाद राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर भराड़ीसैंण में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भराड़ीसैंण में ही 662 ई पंचायत सेवा केंद्रों का उद्घाटन ई पंचायत सेवा केंद्र के लाभार्थियों से संवाद करेंगे ।
मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम का कार्यक्रम भी भराड़ीसैंण में ही स्थापना दिवस के अवसर पर होगा। वही 10 नवंबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की समाधि स्थित दुधातोली पहुंचेंगे। खास बात यह है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कई किलोमीटर पैदल यात्रा कर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के समाधि स्थल पहुंचेंगे,और पुष्पांजलि कर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे यही नहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 10 नवंबर को ही गैरसैंण के भराड़ीसैंण में कई योजनाओं और विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे उसके बाद 10 नवंबर को ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून पहुंचेंगे।