मुख्य सचिव ने की नई गाइडलाइन जारी, 31 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, राजनीतिक रैलियों पर भी प्रतिबंध
देहरादून । उत्तराखंड से बड़ी खबर है मुख्य सचिव के द्वारा कोविड-19 को लेकर नहीं s.o.p. जारी की गई है जिसमें कुछ प्रावधानों के तहत जो प्रतिबंध 22 जनवरी तक लागू किए गए थे उनको आगे बढ़ा दिया गया है। बाजारों में दुकान खोलने की समय सीमा सुबह 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक की छूट का प्रावधान यथावत रखा गया है।
वहीं राज्य में स्विमिंग पूल और वाटर पार्क 31 जनवरी तक पूर्ण रुप से बंद रखने का आदेश जारी किया। राजनीतिक रैली और धरना प्रदर्शन पर भी 31 जनवरी तक पाबंदी लगाई गई है। प्रदेश में आंगनवाड़ी केंद्र से लेकर 12वीं तक के शैक्षणिक संस्थान 31 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए गए साथ ही ऑनलाइन क्लास के माध्यम से कक्षा संचालित किए जाने की व्यवस्था यथावत रखी गई है।