Apnu Uttarakhand

चीन ने की धोखेबाजी,उत्तराखंड के कुछ जवान हुए होंगे शहीद,चीन को समझना चाहिए ये 2020 का भारत है – सीएम

देहरादून । चीन के साथ लद्दाख में भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच हुई झड़प है में 20 भारतीय सैनिकों की शहादत पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीदों को नमन किया करते हुए श्रद्धांजलि दी है। सीएम ने इशारा किया कि हो सकता है कि उत्तराखंड के भी कुछ जवान शहीद हुए हो, वही मुख्यमंत्री ने चीन को आड़े हाथों लेते हुए साफ कहा कि एक बार फिर चीन ने दगाबाजी करने का काम किया और चीन ने धोखा दिया है। सीएम का कहना है कि एक तरफ भारतीय सेना के जवान बातचीत के लिए वहां गए थे लेकिन जिस तरीके से चीन ने झड़प करने की कोशिश की है उससे उसकी नियत एक बार फिर साबित हो जाती है । सीएम ने साफ कहां की चीन को समझ जाना चाहिए 1962 का भारत नहीं 2020 का भारत है। सीएम कहा कहना है कि जो जवान शहीद हुए हैं उनके शौर्य को बताने के लिए उनके पास शब्द नहीं है इसलिए वह शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हैं।

Exit mobile version