उत्तराखंड से बड़ी खबर

CM धामी ने एक दिन में कई जनसभाओं को किया सम्बोधित,हर जन सभा मे कांग्रेस को लिया आड़े हाथ

 

*कांग्रेस ने देवभूमि उत्तराखण्ड को बनाया लैंड जिहाद का गढ़ः सीएम धामी*

*प्रदेश में थूक जिहाद किया तो होगी सख्त कार्रवाई*

*पिथौरागढ़ का विकास हमारी प्राथमिकता*

*सीएम धामी ने पिथौरागढ़ में जनसभा को किया संबोधित*

*मेयर और अन्य पार्षद प्रत्याशियों के लिए की वोट की अपील*

देहरादून। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को पिथौरागढ़ में जनसभा को संबोधित कर नगर निगम चुनाव में भाजपा की मेयर प्रत्याशी कल्पना देवलाल और अन्य पार्षद प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की।

मुख्यमंत्री धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा संकल्प पिथौरागढ़ को आदर्श और सुंदर शहर बनाना है और इसके लिए जरूरी है कि नगर निगम चुनाव में भाजपा की डबल इंजन सरकार बने। डबल इंजन सरकार बनने के बाद क्षेत्र का योजनाबद्ध तरीके से विकास हो सकेगा और *पिथौरागढ़ ग्रीन और क्लीन सिटी बनने की ओर अग्रसर होगा।*

उन्होंने बागेश्वर में थूक जिहाद की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में थूक जिहाद जैसी घृणित मानसिकता के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है। यहां पर आने वाले प्रत्येक व्यक्तिक को स्वच्छता का अहसास होना चाहिए। *थूक जिहाद करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।*

मुख्यमंत्री धामी ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि *कांग्रेस ने देवभूमि उत्तराखण्ड को लैंड जिहाद का गढ़ बनाया*। अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए कांग्रेस राम को काल्पनिक बताती है और राम मंदिर निर्माण पर खिल्ली उड़ाती है। उन्होंने कहा कि *पिथौरागढ़ में कांग्रेस दो भागों में बंट गई है।* लोगों को कांग्रेस के झांसे में नहीं आना और क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा को जिताना है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार नियम विरुद्ध प्रदेश में जमीन खरीदने वालों पर भी कार्रवाई कर रही है। अब तक ऐसे 750 मामलों में कार्रवाई चल रही है।

इस अवसर पर लोकसभा सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, बलवंत सिंह भौर्याल, जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी, डीडीहाट के विधायक  बिशन सिंह चुफाल, दर्जा राज्य मंत्री  गणेश भंडारी, पूर्व् विधायक चंद्रा पंत, प्रदेश मंत्री बीना गंगोला, गोविंद, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष  राजेंद्र रावत, जगत सिंह खाती, मथुरा दत्त जोशी, वीरेंद्र बल्दिया, केदार जोशी, अंबिका बोरा, डीआर भारती, श्री भगवती पुनेठा, भूपेश, श्री राकेश, दीपक कार्की, किशन भंडारी जी समेत कई लोग उपस्थित रहे।
———————-
*सीएम धामी के समर्थन में लगे नारे*

जनसभा के दौरान युवाओं ने सीएम धामी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। इस दौरान युवाओं का जोश और उत्साह को देख सीएम धामी को कुछ देर के लिए अपना संबोधन तक रोकना पड़ा। सीएम धामी की अपील के बाद युवाओं ने नारेबाजी बंद की, जिसके बाद संबोधन शुरू हो सका।

*लोहाघाट की देवतुल्य जनता को खूब-खूब धन्यवाद…सभै जनता बैठे मिलि विश्वास और आशीर्वाद ले गोविंद वर्मा ज्यू की प्रचण्ड विजय तय छ !: सीएम धामी*

*निकाय चुनाव में सनातन विरोधियों को जड़े से उखाड़ फेंकेगी जनताः मुख्यमंत्री धामी*

*सीएम धामी ने लोहाघाट में की जनसभा और जनसंपर्क*

*लोहाघाट क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता*

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोहाघाट में जनसभा को संबोधित कर लोहाघाट नगर पालिका क्षेत्र से पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी गोविंद वर्मा एवं अन्य सभासद प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील की। इससे पूर्व उन्होंने बाजार क्षेत्र में पैदल जनसंपर्क भी किया।

मुख्यमंत्री धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोहाघाट क्षेत्र का विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है। पूर्व में लोहाघाट क्षेत्र में जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया था, उन सभी योजनाओं पर तेजी से विकास कार्य चल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में हमारी सरकार बिना थके, बिना रुके कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि *बागेश्वर उत्तरायणी मेले में थूक जिहाद कर घृणित कार्य करने वाले दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।* प्रदेश में ऐसे कार्यों की कोई जगह नहीं।

उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में जितने कार्य और योजनाएं चल रही हैं, उतने कार्य कांग्रेस शासनकाल में कभी नहीं हुए। उन्होंने कहा कि इस निकाय चुनाव में *जनता सनातन का उपहास उड़ाने वालों को जड़ से उखाड़ फेंकेगी।*

इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री एवं लोकसभा सांसद अजय टम्टा, भाजपा के जिलाध्यक्ष निर्मल मेहरा, ज्योति राय, पूरण फर्तियाल, सतीश पांडेय, सुभाष बलूनी, विनिता थपलियाल, शिवानंद, शंकर सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

अल्मोड़ा से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित जनसभा में पहुंचे सीएम धामी*

*सभा से पूर्व लोक वाद्य यंत्रों के साथ हुआ सीएम धामी का स्वागत*

*सीएम धामी के दौरों से भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश*

*सभा में सीएम धामी के समर्थन में लगे जमकर नारे*

*नगर निकाय चुनाव में सीएम धामी के नेतृत्व में चल रही भाजपा की लहर*

*मुगलिया सोच वाली कांग्रेस के लिए काल्पनिक हैं भगवान राम*

*सीएम धामी ने चंपावत में जनसभा को किया संबोधित*

*भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में की वोट की अपील*

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगर पालिका चंपावत के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रेमा पांडेय और अन्य सभासद प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा कर जनता से भाजपा को प्रचंड बहुमत के साथ विजयी बनाने की अपील की।

इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि चंपावत में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने के बाद क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी और हम सब मिलकर एक सुंदर चंपावत का निर्माण करेंगे।

मुख्यमंत्री धामी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण और वोटबैंक को राष्ट्रहित से ऊपर रखा है। इन चुनाव में यह जनता को निर्धारित करना है कि वे *कांग्रेस की मुगलिया सोच के साथ या फिर राम मंदिर बनाने वाली भाजपा के साथ खड़े हैं*। उन्होंने कहा कि भाजपा जहां सदैव सैनिकों का सम्मान करती है वहीं कांग्रेस सैनिकों का अपमान करती रही है। *जनता को इस चुनाव में मुस्लिम लॉ बोर्ड की सिफारिश करने वाली कांग्रेस को उखाड़ फेंकना है।*

मुख्यमंत्री धामी ने चंपावत में किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि हमारी सरकार द्वारा चंपावत जिले के अंतर्गत स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर व सुसज्जित बनाने के लिए जिला अस्पताल में 50 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण कार्य ₹20 करोड की धनराशि से किया जा रहा है। चम्पावत नगरीय क्षेत्रों में यू०पी०सी०एल० विभाग द्वारा भूमिगत विद्युत लाईनों का निर्माण कार्य ₹17 करोड की लागत से किया जा रहा है। शहरी विकास योजनान्तर्गत चम्पावत नगरीय क्षेत्रों के 9 वार्डों हेतु जलापूर्ति कार्य ₹240 करोड़ 26 लाख की लागत से किया जा रहा है। जिसमें समस्त नगरवासी पेयजल योजना से लाभान्वित होगें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा जिला मुख्यालय में ₹57 करोड की धनराशि से साइंस सेन्टर का निर्माण किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय चम्पावत में सीटी स्कैन मशीन की स्थापना ₹5 करोड़ 18 लाख की धनराशि से की गई है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि शीघ्र ही चम्पावत में गोल्जयू कोरिडोर का निर्माण किया जायेगा। जिसमें भव्य स्टेडियम, गोल्जयू का भव्य परिसर, मल्टी स्टोरी पार्किंग तथा सांस्कृतिक गतिविधियों हेतु सांस्कृतिक भवन एवं मल्टी स्टोरेज शॉपिंग कॉम्पलेक्स कार्य प्रस्तावित हैं।

इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री एवं लोकसभा सांसद अजय टम्टा, निर्मल मेहरा कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
———————–

*रोड शो में उमड़ा जनसैलाब*

जनसभा से पूर्व सीएम धामी ने चंपावत में रोड शो भी किया। इस दौरान जिस सड़क से सीएम धामी का काफिला गुजरा वहां लोग उनके स्वागत में उमड़ पड़े। कई लोग सीएम धामी के स्वागत में छतों पर भी हाथ जोड़े नजर आए।

—————–
*मंदिर में किए दर्शन*

रोड-शो में प्रतिभाग करने के बाद सीएम धामी बालेश्वर मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने भगवान शिव के दर्शन कर समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

*”अल्मोड़ा में बात चली हर घर, 23 जनवरी लागलि कमल फूल पर मुहर!”*

*कांग्रेस ने अल्मोड़ा के विकास को हाशिए पर डालाः सीएम धामी*

*अल्मोड़ा में सीएम धामी की जनसभा*

*कहाः भाजपा को जिताने पर अल्मोड़ा में बढ़ेगा नवाचार, सांस्कृतिक शहर का होगा विकास*

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में जनसभा कर जनता से नगर निकाय चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने मेयर पद पर श्री अजय वर्मा एवं अन्य पार्षद पदों पर भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग सीएम धामी को सुनने के लिए पहुंचे।

मुख्यमंत्री  धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी भी अल्मोड़ा के विकास पर गंभीरता नहीं दिखाई, जबकि हमारी सरकार सदैव अल्मोड़ा के विकास को प्रतिबद्ध रही है इसी वजह से अल्मोड़ा को नगर निगम बनाया गया है। कहा कि नगर निगम *अल्मोड़ा में भाजपा का बोर्ड बनने पर इस क्षेत्र में नवाचार होंगे साथ ही इस सांस्कृतिक शहर का विकास होगा*। यहां पर पर्यटन को बढ़ाने के लिए कई योजनाएं शुरू की जाएंगी।

मुख्यमंत्री  धामी ने कहा कि अल्मोड़ा में भाजपा के मेयर प्रत्याशी लंबे समय से जनसेवा को समर्पित रहे हैं जबकि, अन्य पार्टी प्रत्याशियों के लिए अल्मोड़ा का चुनाव महज एक व्यवसाय है। उन्होंने कहा कि परिवारवादी और भ्रष्टाचार की सोच रखने वाली कांग्रेस को क्षेत्र के विकास से कोई लेना देना नहीं है। कांग्रेस की सोच हमेशा राष्ट्र विरोधी रही है। कांग्रेस सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांग कर सेना के शौर्य का अपमान करने वाली पार्टी है। कहा कि अल्मोड़ा के विकास के लिए अल्मोड़ा की जनता इस बार नगर निगम में भाजपा को प्रचंड मतों से जीताने जा रही है।

उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि अल्मोड़ा शहर के विकास के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अल्मोड़ा के लिए पिथौरागढ़ और पंतनगर से सीधे हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की गई है।

इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री एवं लोकसभा सांसद अजय टम्टा, जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, जागेश्वर विधायक  मोहन सिंह मेहरा, प्रदीप, रविंद्र समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!