Apnu Uttarakhand

दिल्ली में कई जनसभाओं को सीएम धामी ने किया सम्बोधित,आप पार्टी पर कसे कई तंज

दिल्ली। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने देर रात भाजपा प्रत्याशी कविता शर्मा के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने चुनाव के समय यमुना  को साफ करने और दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के बड़े-बड़े वादे किए थे । लेकिन आज सच्चाई सबके सामने हैं, दिल्ली को गैस का चेंबर बना दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार अपनी पूरी टीम के साथ भारतीय जनता पार्टी में आ चुके हैं और उन्होंने स्वयं उनसे कहा है कि आप में ईमानदारी और विकास की झूठी बातें करने वाले लोग शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे पता है कि दिल्ली के लोग राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ चलने वाले हैं और भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवादी सोच के साथ अपने वाली पार्टी है।

मुख्यमंत्री इसके बाद देर रात (वार्ड नम्बर 232 में ) भाजपा प्रत्याशी प्रमोद गुप्ता के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक तरफ वे अलगाववादी और दंगाई है और दूसरी तरफ प्रमोद गुप्ता जी जैसे हम लोगों की टीम हैं जो लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में लगातार राष्ट्रवाद के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जो भ्रष्टाचार को मिटाने की बात करते थे वे आज भ्रष्टाचार में पूरी तरह लिप्त हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने यमुना को साफ करने के लिए ₹2400 करोड़ दिए अगर दिल्ली में अच्छी सरकार होती तो इतनी बड़ी धनराशि से यमुना पूर्णतः शुद्ध हो जाती। श्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों ने विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का खाता भी नहीं खुलने दिया। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी हाफ नहीं हुई बल्कि पूरी साफ हो गई।

Exit mobile version