Apnu Uttarakhand

होमगार्ड दिवस के अवसर सीएम धामी ने की कई घोषणाएं,ड्यूटी भत्ता किए जाने की भी घोषणाएं

देहरादून। होमगार्ड रैतिक परेड के मौके पर मुख्यमंत्री ने की घोषणा

होमगार्ड दिवस पर होमगार्ड कर्मियों के लिए मुख्यमंत्री ने की घोषणाएं

उत्तराखण्ड राज्य के 11 जनपदो में महिला होमगार्ड्स स्वयंसेवको की एक-एक महिला प्लाटून (कुल संख्या-330) पदो पर भर्ती किये जाने की घोषणा

उत्तराखण्ड राज्य में एक जनपद से दूसरे जनपद अंतरजनपदीय ड्यूटी तथा राज्य की सीमा में निर्वाचन ड्यूटी एवं रैतिक परेड में तैनात होने वाले होमगार्ड्स स्वयंसेवको को 180 रू0 प्रतिदिवस भोजन भत्ता प्रदान किये जाने की घोषणा

होमगार्ड्स की ड्यूटी के 24 घण्टे के भीतर घायल/बीमार होने वाले होमगार्ड्स स्वयंसेवको को पूरे सेवाकाल में चिकित्सालय में भर्ती होने पर अधिकतम 06 माह तक ड्यूटी भत्ता प्रदान किये जाने की घोषणा

अवैतनिक प्लाटून कमाण्डर के मानदेय में रू0 1000 से रू0 1500 प्रतिमाह अवैतनिक सहायक कम्पनी कमाण्डर के मानदेय में रू0 1200 से रू0 2000 प्रतिमाह एवं अवैतनिक कम्पनी कमाण्डर के मानदेय में रू0 1500 से रू0 2500 प्रतिमाह बढ़ोतरी किये जाने की घोषणा

Exit mobile version