CM धामी ने रेसक्यू को लेकर ली अपडेट,गम्भीर रूप से घायलों को हायर सेंटर भेजने के निर्देश
देहरादून। सीएम धामी ने आज सुबह – सुबह फोन के माध्यम से माणा के निकट हुए हिमस्खलन में फंसे हुए श्रमिकों को निकालने के लिए चलाए जा रहे राहत एवं बचाव अभियान की विस्तृत जानकारी ली। जिन श्रमिकों को कल बाहर निकाल लिया गया था उनमें से गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर भेजने के लिए एयरलिफ़्ट करने हेतु सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित दिया है । सीएम धामी आज स्वयं भी स्थलीय निरीक्षण हेतु चमोली के लिए निकल रहे हैं। मौसम खुलने के साथ ही राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाई गई है। सीएम धामी ने प्रभु बदरी विशाल की कृपा एवं बचावकर्मियों के अथक परिश्रम को लेकर कहा है कि जल्द से जल्द बर्फ में फंसे सभी श्रमिकों को सकुशल निकालने का प्रयास किया जा रहा है।