सीएम धामी आज होंगे दिल्ली रवाना,हाईकमान से मुलाकात संभव,मंत्रिमंडल विस्तार पर होगा मंथन
देहरादून। उत्तराखंड में कभी भी मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज भवन में राज्यपाल गुरमीत सिंह से मुलाकात की है जिसके बाद सियासी गलियारों में अटकले तेज हो गई है,कि उत्तराखंड में कभी भी मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली भी रवाना होंगे,दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हाई कमान से मुलाकात कर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हरी झंडी लेकर आएंगे,इसके बाद उत्तराखंड में कभी भी मंत्रिमंडल विस्तार हो जाएगा। मंत्रिमंडल विस्तार के बीच भाजपा के भीतर मंत्री बनने को लेकर लॉबिंग भी शुरू हो चली है,मंत्री पद की दौड़ में शामिल चेहरे जगह पाने के लिए लॉगिन शुरू कर चुके हैं।