CM धामी का बड़ा ऐलान,बाहरी प्रदेशों से आये लोगों ने कानून के इतर खरीदी जमीन तो सरकार के नाम हो जाएगी जमीन
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा ऐलान करते हुए सशक्त भू कानून की मांग को लेकर जहां अगले विधानसभा सत्र में वृहद भू कानून लाने की बात कही है, वही बाहरी प्रदेशों से आए परिवारों के द्वारा यदि नगर निगम क्षेत्र से बाहर 200 वर्ग मीटर जमीन खरीदी गयी है,तो ऐसे मामलों की जांच सरकार करने जा रही है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा सचिवालय में प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी दी गई है कि उत्तराखंड में नगर निगम क्षेत्र के बाहर 200 वर्ग मीटर जमीन खरीदने को लेकर जो कानून बना हुआ है, कानून के इधर कई परिवार ऐसे हैं जो अपने परिवार के कई सदस्यों के नाम से जमीन खरीद चुके हैं, ऐसे परिवारों की जमीन खरीदने की जांच की जाएगी, और यदि किसी एक परिवार के द्वारा एक से अधिक सदस्य के नाम पर जमीन होगी,तो उस जमीन को राज्य सरकार में समाहित किया जाएगा। साथ ही यदि किसी औद्योगिक या निवेश को लेकर भी किसी के द्वारा जमीन खरीदी गई है और उस उद्देश्य के साथ उसे जमीन पर काम नहीं किया जा रहा है, तो उस जमीन को भी सरकार में समाहित किया जाएगा । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि भू कानून और मूल निवास संवेदनशील है के मुद्दे, हमारी सरकार ही भू कानून के मुद्दे का समाधान करेगी।