Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड : कल से 6 वीं से लेकर 8 वीं तक के छात्रों के लिए भी खुल जाएंगे स्कूल,18 अगस्त को कोर्ट में भी होनी है सुनवाई

देहरादून। देश के कई राज्यों में कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद स्थिति सामान्य होने पर जहां छात्रों के लिए स्कूल खोलने पर बच्चों के कोरोना संक्रमित होने पर स्कूल बंद करने पड़े,वहीं उत्तराखंड में कोरोना को लेकर स्थिति में काफी हद तक सुधार है,जिसके बाद सरकार ने पहले कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक की स्कूल खोलने की अनुमति दी तो वही कल से यानी 16 अगस्त से 6 वीं से लेकर 8 वीं तक के भी स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है, जिसके बाद से कल छठवीं से लेकर आठवीं तक की कक्षाएं भी शुरू हो जाएंगे। स्कूलों को खोलने को लेकर गाइडलाइन भी जारी की जा चुकी है। वही सरकारी स्कूलों में कॉविड महामारी को देखते हुए स्कूलों को एक – एक हजार रुपये जारी किए गए है,जिससे सैनीटाइजर, मॉस्क आदि स्कूल खरीद सकें। हालांकि 1 एक हजार रुपये के बजट से कितने दिन के लिए सैनिटाइजर और मास्क खरीदे जाएंगे यह तय नहीं है।

18 अगस्त को कोर्ट में सुनाई

वहीं दूसरी तरफ 18 अगस्त को सरकार को कोर्ट में स्कूलों को खोलने की तैयारियों को लेकर अपना पक्ष भी रखना है,कोर्ट में स्कूलों को खोले जाने को लेकर सुनवाई चल रही है। जिसको लेकर कोर्ट ने सरकार से जवाब भी मांगा था, जिसको लेकर 18 अगस्त को सरकार को जवाब देना है ऐसे में देखना यह होगा कि आखिर जो तैयारियां सरकार के द्वारा स्कूलों को खोलने को लेकर की गई है क्या उन्हें कोर्ट पर्याप्त मानता है।

Exit mobile version