दिल्ली में सीएम धामी का प्रचार अभियान जारी,आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर लगातर साध रहें है निशाना
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली के द्वारका में भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न राजपूत के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर भाजपा को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की अपील की।
मुख्यमंत्री धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता के जोश और उत्साह को देखकर यह निश्चित है कि इस बार विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ कमल खिलने वाला है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि द्वारका में एक तरफ ऐसे प्रत्याशी मैदान में है जो परिवारवाद को बढ़ाते हैं और टिकट खरीद कर लाते हैं वहीं दूसरी ओर कर्मठ और जनसेवा को समर्पित श्री प्रद्युमन खड़े हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में इसलिए समान नागरिक संहिता लागू हो पाई क्योंकि वहां पर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में डबल इंजन सरकार है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने यूसीसी में ऐसे प्रावधान किए हैं जिससे अब कोई भी आफताब दिल्ली की तरह श्रद्धा वालकर के साथ हैवानियत नहीं कर सकेगा।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार करने के मामले में कांग्रेस से भी आगे बढ़ गई है। आप सरकार के कुप्रबंधन का ही नतीजा है कि 31 सालों में पहली बार दिल्ली को राजस्व घाटे का सामना करना पड़ रहा है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जब कोविड में दिल्ली की जनता ऑक्सीजन के लिए तड़प रही थी तब केजरीवाल आठ बंगलों को तोड़कर शीशमहल बना रहे थे। कहा कि केजरीवाल की नाकारा सरकार के कारण ही दिल्ली के लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ नहीं मिल पाया।
उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली में परिवर्तन की लहर चल रही है और लोगों को डबल इंजन बनाने के लिए पांच फरवरी का इंतजार है।
इस अवसर पर पूर्व सांसद रामचरण बोरा, राजेंद्र मित्तल, रामनिवास दहिया, गौरव चौधरी, पूनम जिंदल, सत्येंद्र सिंह, मनोज चौधरी, गंभीर सिंह नेगी, धर्मेंद्र सिंह, नीरज, कुनाल मेहता, विनय रोहिला, अशोक, राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
[
*यमुना नदी की स्वच्छता को लेकर अरविंद केजरीवाल ने केवल राजनीतिक रोटियां सेकी हैं – सीएम धामी*
*दिल्ली के विकास के लिए भाजपा की डबल इंजन सरकार जरुरी : मुख्यमंत्री धामी*
*सनातन और हिन्दुओं के विरोधी हैं ‘आप’ और कांग्रेसी नेता – सीएम धामी*
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के तहत मटियाला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी संदीप सहरावत के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री धामी ने जनसभा में दिल्ली की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि “दिल्ली की राष्ट्रवादी जनता अब आम आदमी पार्टी के असली चेहरे को पहचान चुकी है। भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और सनातन विरोध में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों एक-दूसरे के साझेदार हैं। मुझे विश्वास है कि इस विधानसभा चुनाव में जनता-जनार्दन ऐसी पार्टियों की जमानत जब्त करवाते हुए भाजपा को विजयी बनाएगी।”
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने की बात की और बताया कि उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां समान नागरिक संहिता कानून लागू किया गया है। मुख्यमंत्री धामी ने अपने भाषण में अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण के संबंध में कहा कि, “अयोध्या में श्री राम मंदिर बनाने के लिए अनेक कार सेवकों ने अपने प्राणों की आहुति दी। एक लंबे संघर्ष के बाद आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भव्य श्री राम मंदिर के निर्माण का स्वप्न पूरा हो रहा है।”
मुख्यमंत्री धामी ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “दिल्ली में यमुना नदी की स्वच्छता को लेकर अरविंद केजरीवाल ने केवल राजनीतिक रोटियां सेंकी हैं। मां यमुना की स्वच्छता को लेकर केजरीवाल लगातार झूठ बोल रहे हैं और इस बार जनता उनके झूठ को समझ चुकी है।”
मुख्यमंत्री धामी ने भाजपा की नीतियों को प्रमुखता से उजागर करते हुए कहा, “उत्तराखंड में भाजपा की डबल इंजन सरकार ने राज्य के समग्र विकास को सुनिश्चित किया है। वहीं दिल्ली में आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति ने दिल्ली की समस्याओं को और बढ़ाया है।”
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने विस्तारक अमित सिंह को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। जनसभा के दौरान हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा, लोकसभा सांसद कमलजीत सहरावत, दर्जा राज्य मंत्री विनय रोहिला समेत स्थानीय पार्टी पदाधिकारीगण एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।