उत्तराखंड से बड़ी खबर

चंपावत में सीएम धामी की धूम,दर्ज कर सकते है खास रिकार्ड

देहरादून। चंपावत विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी का चुनाव जीतना तय है, जिस तरीके से चंपावत की जनता में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लेकर रुझान रहा है,उससे लगता है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी एक तरफा वोट उपचुनाव में हासिल कर गए । हालांकि 3 जून के चुनावी नतीजों के बाद यह स्थिति साफ हो जाएगी की जीत का अंतर क्या कुछ रहेगा। लेकिन जिस तरीके से कयास लगाए जा रहे हैं,उससे तो यही लगता है कि चंपावत की जनता इतिहास लिख चुकी है। जिसके नतीजे आने बाकी हैं चंपावत की जनता ने अपने मत का प्रयोग करते समय यह बात स्पष्ट जाहिर करते हुए नजर आए कि यह चंपावत जिले के लिए बड़ा गर्व का विषय है कि चंपावत जैसे छोटे जिले से मंत्रिमंडल में जहां से विधायकों को जगह नहीं मिलती थी वहां से अब सीएम चुनने का मौका चंपावत विधानसभा क्षेत्र को मिला है जिसको लेकर वह खुद को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं इसलिए विकास को लेकर उनकी उम्मीदें बहुत ज्यादा बढ़ गई और सीएम चुनें का मौका उनके पास है इसलिए वह सीएम के पक्ष में मतदान भी कर रहे हैं। सबकी नजरें अब 3 जून को होने वाले चुनावी परिणाम पर है बताया जा रहा है कि चंपावत में जो एक तरफा वोट सीएम धामी को हासिल हुए हैं उसमें सीएम धामी खास रिकॉर्ड भी दर्ज कर सकते हैं यह रिकॉर्ड जीत के अंतर को लेकर होगा क्या सीएम उस रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे जो कि पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के नाम दर्ज जो कि अब तक उपचुनाव में सबसे बड़ी जीत से चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री बने रहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री हैं ऐसे में चंपावत की जनता का रुझान था कि विपक्ष की जमानत जप्त हो सकती है तो देखना ही होगा कि क्या बड़ी जीत दर्ज कर पुष्कर सिंह धामी पूर्व सीएम विजय बहुगुणा का भी रिकॉर्ड तोड़ेंगे वहीं कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस ने निर्मला गहतोड़ी पर भरोसा जताया था जो कामयाब होता हुआ नजर नहीं आ रहा है मतदान के दौरान कॉन्ग्रेस कि कई बूथों पर बस्ता लगाने के लिए कार्यकर्ता तक मौजूद नहीं थे जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि चंपावत में धामी की आंधी चल पड़ी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!