2000 के नोट बंदी के फैसले पर सीएम धामी का बयान आया सामने,महेंद्र भट्ट ने भी खास अंदाज में दिया बयान
देहरादून । 2000 रुपये का नोट बंद किए जाने के आरबीआई के फैसले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद समय-समय पर ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं पहले भी जो नोटबंदी हुई थी उसका परिणाम लगातार हम सबको देखने को मिल रहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था कठिन समय में भी अर्थव्यवस्था की प्रगति रुकी नहीं। भारत लगातार आगे बढ़ रहा है और हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान का हाल देखिए किस तरीके से वहां भूखमरी है। सीएम धामी का कहना है कि मैं प्रधानमंत्री का धन्यवाद करना चाहता हूं कि पहले उन्होंने नोटबंदी की और अब आरबीआई ने जो निर्णय लिया वह कहीं ना कहीं कालेधन को जड़ से समाप्त करने के उनके कथन की दिशा में आगे बढ़ा रहा है इस प्रकार के निर्णय का मैं स्वागत करता हूं और जनता से अपील करता हूं कि किसी को पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है कोई परेशानी वाली बात नहीं है इस प्रकार के निर्णय राष्ट्रहित में हैं सभी को स्वागत करना चाहिए।
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इस फैसले को लेकर कहां है कि प्रधानमंत्री जी को पता है कि किसके घर में कितना माल है,इसलिए कुछ लोग मशीन खरीद रहे होंगे,ताकि वह नोट गिन सके और उन्हीं लोगों लिए यह झटका भी है।