Apnu Uttarakhand

कल होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा पर सीएम धामी का बयान,नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर तैयारियां पूरी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज बेरोज़गार संगठन के प्रतिनिधि मण्डल के साथ हुई वार्ता को लेकर कहा है कि आज की वार्ता सकारात्मक रही। हमारी सरकार निष्पक्ष,नक़ल विहीन और पारदर्शी परीक्षा कराने के लिये प्रतिबद्ध है।देश का सबसे कड़ा नक़ल विरोधी क़ानून उत्तराखण्ड राज्य में लागू हो गया है। कल होने वाली पटवारी/लेखपाल भर्ती परीक्षा को शांति पूर्ण,निष्पक्ष और नकल विहीन कराने के लिये समस्त तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र तक आने-जाने के लिये नि:शुल्क परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।कल की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों के उज्वल भविष्य हेतु मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।

 

Exit mobile version