Apnu Uttarakhand

सीएम ने फोन कर बढ़ाया CBSE बोर्ड टॉपर का हौसला,सभी छात्रों को दी बधाई

देहरादून । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सीबीएसई की 10वीं परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले प्रदेश के सभी छात्रों को बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं। मुख्यमंत्री ने विशेषकर यूपी-उत्तराखण्ड रीजन में पहली रैंक प्राप्त करने पर उधमसिंह नगर निवासी मास्टर ऋषित अग्रवाल को फोन कर बधाई दी है। मास्टर ऋषित ने 498/500 अंक प्राप्त किये हैं। मुख्यमंत्री ने इसे प्रदेश के लिए सम्मान की बात बताते हुए इसे अन्य छात्रों के लिए प्रेरणादायी बताया है। मुख्यमंत्री ने मास्टर ऋषित माता-पिता एवं गुरूजनों को भी इसके लिए बधाई दी है। 

इन छात्रों ने भी नाम किया रोशन

TOP-10UK

सीबीएसई बोर्ड केे 10 के परीक्षा परिणाम में उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के ऋषित अग्रवाल ने 498 अंकों के साथ प्रदेश में टॉप पहला स्थान प्राप्त करने के साथ देहरादून रीजन में भी पहला स्थान हासिल किया है,वहीं उत्तराखंड में दूसरे स्थान पर चार छात्र-छात्राओं, देहरादून की आस्था कंडवाल, नैनीताल की रितिका पैलीवाल और आर्यन भट्ट, ऊधमसिंह नगर के हर्षी सिंह ने बाजी मारी। तीसरे स्थान पर छह छात्र-छात्राओं, हरिद्वार के हर्षवर्धन गुप्ता, नैनीताल के काव्या उपाध्याय और ऊधमसिंह नगर जिले के शिवांग सक्सेना, प्रिया सिंह, आरुषि बत्रा, प्रतिष्ठा पांडे ने संयुक्त रूप से टॉप किया। उत्तराखंड के टॉपरो की पूरी पिष्ट आप देख सकते है।

Exit mobile version