Apnu Uttarakhand

कोविड की तीसरी लहर के लिए सीएम आवास होगा तैयार,सीएम ने कही बड़ी बात

देहरादून। कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार कम होने के बाद सरकार तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों में लगी है,उत्तरांखंड की तीरथ सरकार भी तीसरी लहर से निपटने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का कहना है कि सरकार तीसरी लहर को देखते हुए तैयारी कर रही है। यहां तक कि उन्होने मुख्यमंत्री आवास को भी कोविड के लिए तैयार करने के लिए कह दिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर भी कई सवाल खड़े किए, मुख्यमंत्री का कहना है कि कांग्रेस ने कोरोना मैं कुछ नहीं किया और अगर कुछ किया है तो वह उन्हें बता दें,उन्होंने स्वयं कोविड अस्पतालों में जाकर मरीजों से बातचीत की है और उनका दुख दर्द भी समझा। तीसरी लहर को देखते हुए उन्होंने जिलाधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वह होटलों को भी तैयार रखें।

Exit mobile version