Apnu Uttarakhand

सीएम ने कांग्रेस पर बोला हमला,दोगली कांग्रेस जिस तरह खुद हो चुकी है बर्बाद,उसी तरह किसानों को भी करना चाहती है बर्बाद

देहरादून । कृषि कानूनों के खिलाफ जहां किसानों का विरोध जारी है और कल किसानों ने भारत बंद का आह्वान किया जिस पर कई विपक्षी दलों ने किसानों का साथ देने की बात कही है भारत बंद और किसान बिलों पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहां है कि पंजाब से किसान आंदोलन को गलत प्रस्तुत किया गया यह कृषि कानून किसानों के हित में किसान बिलों को लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है कि एमएसपी समाप्त किया गया जबकि एमएसपी समाप्त नहीं हुआ है और एमएसपी पर ही फसल बिक रही है उत्तराखंड में किसानों को लगातार भुगतान किया जा रहा है पहली बार देश में ऐसा हुआ है जब पिरोई सत्र से 2 महीने पहले किसानों का शत प्रतिशत भुगतान किया गया किसान कल्याण कोष के जरिए किसानों के हित को सुरक्षित किया गया। किसान भाइयों को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि उनके हितों के साथ सरकार खड़ी है। वही किसान बिलों को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस के दुगलेपन पर भी सवाल खड़े किए, सीएम का कहना है कि दोगली कांग्रेस किसानों को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है। इसलिए किसानों को दोगले चरित्र के नेताओं से बचना चाहिए । दोगले कांग्रेसी खुद भी बर्बाद हो चुकी है और अब किसानों को भी करना चाहती हो हम किसानों से आह्वान करते हैं इस सरकार पर भरोसा रखिए सरकार किसानों के हितों के साथ है। सीएम का कहना है कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो में एपीएमसी एक्ट को खत्म करने की बात कही थी,और आज कांग्रेस और कांग्रेस शासित राज्य के मुख्यमंत्री इसका विरोध कर रहे है,जो कि गलत है। वही कल के भारत बंद पर मुख्यमंत्री का कहना है कि उन्होंने डीजीपी को कहा है कि लायन आर्डर की व्यवथा ठीक होनी चाहिए ।

Exit mobile version