Apnu Uttarakhand

सीएम ने भेजी पीएम की सलामती की दुआ की चादर,शदाब शम्स ने की चादर पोशी,पीएम की लंबी उम्र की मांगी दुआ

देहरादून। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा भेजी गई चादर उत्तराखंड के वक्फ बोर्ड सदस्यों और अल्पसंख्यक मोर्चा के नेताओं ने कलियर दरगाह साबिर पाक पर चढ़ाई चादर, ..देश के प्रधानमंत्री की लंबी आयु को लेकर वक्फ बोर्ड के सदस्यों और भाजपा अल्पसंख्यक नेताओं ने विश्व प्रसिद्ध दरगाह कलियर शरीफ में पहुंच कर दरगाह पर चादर और फूल चढ़ाएं और प्रधानमंत्री की लंबी आयु की कामना की। और उत्तराखंड भाजपा अल्पसंख्यक कार्यकर्ता कलियर पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा दी गई चादर को दरगाह में पेश किया। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता शादाब शम्स ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जो पंजाब में घटना घटी वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है इस षड्यंत्र पर पंजाब के मुख्यमंत्री को देश की जनता से माफ़ी माँगनी चाहिए और षड्यंत्रकारियों को बेनक़ाब करना चाहिए , नहीं तो महामहिम राष्ट्रपति को पंजाब सरकार को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए , देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी हमारी आन बान और शान है ।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की लंबी आयु हो और उनका स्वास्थ्य बेहतर रहे इसके लिए दरगाह में चादर पोशी कर दुआएं की गई है। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें जो उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड में जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका निर्वाहन बड़ी ईमानदारी के साथ किया जाएगा उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जो विकास कार्य की है वह बेहद सराहनीय है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के हाथ में चोट लगी है जिसके लिए उन्होंने जल्द से जल्द स्वस्थ होने की दुआएं की है। इस दौरान भाजपा अल्पसंखक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतज़ार हुसैन, जिलाध्यक्ष बहरोज़ आलम, प्रदेश उपाध्यक्ष अनीस गौड़, प्रदेश मीडिया प्रभारी मोहम्मद मुजस्सिम,प्रदेश महामंत्री गुलफाम शेख,नाज़िम राठी,प्रदेश मंत्री हाजी सलीम अहमद, ज़िला मंत्री शमशाद,नावेद,जमील अहमद,राव अमरीन, फ़राज़,हाजी मुस्तकीम,शमशाद कुरैशी,अज़हर प्रधान,और गुलशेर अली ,ज़िला महामंत्री राहुल आदि कार्यकरता मौजूद रहे।

Exit mobile version