Apnu Uttarakhand

मदन कौशिक की नाराजगी सीएम ने लिया संज्ञान,मुख्य सचिव ने सभी सचिवों को निर्देश किए जारी

देहरादून । उत्तराखंड सरकार के शहरी विकास मंत्री व शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक के द्वारा हरिद्वार कुम्भ को लेकर बुलाई गई समीक्षा बैठक में विभागों के सचिवों के न आने पर नाराजगी जाहिर करने का संज्ञान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ले लिया है । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इस सम्बंध में मुख्य सचिव से बात की है,जिसके बाद मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव व अपर सचिवों को निर्देशित किया है कि मंत्रीगणों की बैठक में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। यदि किन्हीं कारण से बैठक में उपस्थित होने में असमर्थ हैं,तो इसकी पूर्व सूचना माननीय मंत्री के निजी सचिव को अवश्य दी जाए। समस्त जानकारी सहित बैठकों में प्रतिभाग किया जाए। इसमें किसी प्रकार की कोताही न की जाए। आप को बता दे कि कौशिक ने हरिद्वार कुम्भ के निर्माण कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई थी। इसमें लोनिवि, सिंचाई, ऊर्जा, शहरी विकास व अन्य विभागों के सचिवों को बुलाया गया था। लेकिन केवल शहरी विकास विभाग के सचिव शैलेश बगोली और लोनिवि सचिव आरके सुधांशु ही बैठक में पहुंचे। सचिवों की गैरमौजूदगी से कौशिक भड़क गए औए बैठक छोड़ कर चले गए।

Exit mobile version