Apnu Uttarakhand

सीएम तीरथ ने कुमाऊँ के लिए केंद्र सरकार से की बड़ी मांग,तो हरक की मांग को भी पूरा करने लिए भी रखा पक्ष

देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दिल्ली दौरे पर हैं और इस दौरान उन्होंने कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात भी की है और उत्तराखंड के विकास को लेकर केंद्र के समक्ष प्रस्ताव भी रखें है। वही आज दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन से भी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मुलाकात की इस दौरान उन्होंने कोटद्वार के विधायक वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के द्वारा कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की मांग को प्रमुखता से रखा जिस पर केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन के द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है, आपको बता दें कि हरक सिंह रावत लंबे समय से कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की मांग कर रहे हैं लेकिन एक जिले में दो मेडिकल कॉलेज की अड़चन उसमें बाधा बन रही है,लेकिन अब जिस तरीके से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की मांग केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष रखी है उसे उम्मीद है कि कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज खोलने की राह अब आसान हो सकती है, वही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कुमाऊं मंडल में एम्स की स्थापना किए जाने का भी अनुरोध किया है।

Exit mobile version