वीडियो : चारधाम देवस्थान श्राइन बोर्ड को लेकर सीएम तीरथ का बड़ा बयान,कहा – पुरानी परम्परा के तहत खुलेंगे चारों धामों के कपाट
देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर है, जी हां त्रिवेंद्र सरकार में बनाई गए चार धाम देवस्थानम श्राइन बोर्ड को तीरथ सरकार ने वापस लेने का लगभग मन बना लिया। इसी के चलते तीरथ सिंह रावत ने साफ कर दिया है कि इस वर्ष चार धामों के कपाट पुरानी व्यवस्था के तहत ही खुलेंगे। साथ ही सीएम तीरथ का कहना है कि किसी के हक हक को को को प्रभावित नहीं किया जाएगा जल्द ही वह चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों को उनकी समस्याओं को लेकर बुलाने वाले हैं, और उनसे बात करने वाले हैं। सीएम तीरथ का कहना है कि चारों धामों के कपाट खुलने की तिथि का ऐलान हो चुका है,और पुरानी परंपरा के तहत ही चारों धामों के कपाट खुलेंगे यानी की पुरानी परंपरा के तहत कपाट खुलते हैं। तो सीधे तौर से कहा जा सकता है कि देवस्थानम श्राइन बोर्ड को सरकार वापस लेने जा रही है।