Apnu Uttarakhand

एक्शन मोड़ में सीएम त्रिवेंद्र,24 घण्टे के भीतर कोरोना पॉजिटिव की मौत पर डीएम होंगे जिम्मेदार,लिए कई कड़े फैसले

देहरादून। कोराना वायरस महामारी से रोकथाम को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक्शन मोड़ में आ गए है,जी हां मुख्यमंत्री ने देहरादून के बालावाला क्वांरनटाइन सेंटर में युवक के द्धारा आत्म हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए,क्वांरनटाइन सेंटर  मे तैनाथ नोडल अधिकारी और डाक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दे दिए है। वहीं मुंख्यमंत्री नेे क्वांरनटाइन सेंटर में हुई मौतों की डेथ आडिट करने की बात भी कही। साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिला अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि यदि कोराना पाॅजिटिव पाए जाने पर किसी कोराना पाॅजिटिव की मौत होते है तो इसकी जिम्मेदारी स्वयं जिला अधिकारी की होगी,मुख्यमंत्री का कहना है कि कोराना पाॅजिटिव आने पर 24 घंटे भीतर किसी की मौत होने पर ये बात उजागर होगी कि हमारे सर्विलांस में कमी है और वह उजागर भी होगी,इसलिए इसकी जिम्मेदारी जिला अधिकारियों  की होगी। वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रातव ने कोराना जांच रिपोर्ट की पेडिंग को लेकर कहा है कि अब प्रदेश के बाहर भी कोराना की जांच के लिए रिपोर्ट भेजी जाएंगी जिससे प्रदेश में कोराना जांच की पेडिंग खत्म हो

Exit mobile version