Apnu Uttarakhand

सीएम त्रिवेंद्र ने प्रणव मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि,प्रणव मुखर्जी के व्यक्तिगत को लेकर कही बड़ी बात

देहरादून । पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न से सम्मानित प्रणब मुखर्जी के निधन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है, मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि प्रणब मुखर्जी ने दीर्घ काल तक देश की सेवा की,प्रणव मुखर्जी का जाना राजनैतिक जीवन से और राजनैतिक इतिहास में जाने के समान है,राजनैतिक रूप में रहते हुए केंद्र में मंत्री रहते,राष्ट्रपति रहते और एक शिक्षक के रूप में उन्होंने देश की सेवा की,भारत के इतिहास में लंबे समय तक प्रणव मुखर्जी को याद किया जाएगा । मुख्यमंत्री ने प्रणव मुखर्जी के साथ उस मुलाकात को भी याद किया है जब वह केदारनाथ यात्रा पर आए थे, और उनके साथ कुछ समय मुख्यमंत्री ने बिताया था, साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वह राष्ट्रपति के पद से हट गए थे उसके बाद वह दिल्ली उनके आवास पर आशीर्वाद लेने पहुंचे थे और प्रणव मुखर्जी ने उन्हें आशीर्वाद दिया था।

दलगत राजनीति से ऊपर थे मुखर्जी

मुख्यमंत्री ने प्रणव मुखर्जी को दलगत राजनीति से ऊपर बताया है,प्रणव मुखर्जी की सोच दलिय सोच नहीं थी और वह देश के आदर्श नेता थे,उनका जाना भारत की राजनीति में रिक्तता पैदा करता है।

Exit mobile version