गैरसैंण से सीएम त्रिवेंद्र का बड़ा ऐलान,भ्रष्टाचार रोकने के लिए जल्द होगा टोल फ्री नंबर जारी
देहरादून। उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार जहां जीरो टॉलरेंस पर पहले दिन से ही काम करती हुई नजर आ रही है । वहीं प्रदेश में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने और भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करने को लेकर अब त्रिवेंद्र सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। जी हां राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर गैरसैंण में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि प्रदेश में भ्रष्टाचारियों को पकड़ने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा। जिस पर रिश्वत मांगे जाने पर आम लोग अपनी शिकायत कर सकेंगे। खास बात यह है कि शिकायत करने वाले लोगों की पहचान गुप्त रखी जाएगी। प्रदेश सरकार यदि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए सच में टोल फ्री नंबर जारी करती है। तो यह बड़ा कदम त्रिवेंद्र सरकार का भ्रष्टाचार रोकने को लेकर होगा। उत्तराखंड में भ्रष्टाचार एक बड़ा मुद्दा है राज्य गठन से ही रहा है और त्रिवेंद्र सरकार के आने के बाद भ्रष्टाचारियों पर अंकुश लगाने के लिए त्रिवेंद्र सरकार ने पूरी ताकत झोंकी है। यही वजह है कि साढे तीन सालों में कई अधिकारी भी सलाखों के पीछे पहुंचे हैं और त्रिवेंद्र सरकार का स्पष्ट मत है कि उनकी सरकार जीरो टॉयलेट के नारे पर पर चलेगी और जो भी भ्रष्टाचारी होगा उसकी जगह जेल होगी।