सीएम के सलाहकार ने कथा वाचक की भूमिका में सब को चौंकाया,आपदा प्रभावितों को दान की राशि,पहाड़ी रीति रिवाज के साथ गढ़भोज का आयोजन
देहरादून । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट अब कथावाचक की भूमिका में भी नजर आ रहे हैं जी हां रमेश भट्ट यूं तो मीडिया में बतौर एंकर और रिपोर्टर काफी फेमस है । लेकिन मुख्यमंत्री का सलाहकार बनाए जाने के बाद अब रमेश भट्ट जहां गायकी के क्षेत्र में भी अपना दे रहे हैं,तो कथावाचक की भूमिका में भी रमेश भट्ट नए अंदाज में नजर आ रहे हैं। देहरादून के बंजारावाला स्थित टी स्टेट में आज रमेश भट्ट ने राम कथा कर सबको अपने उस प्रतिभा से चौंका दिया जो अभी तक उनकी इस प्रतिभा को नहीं जानता था । अपनी सटीक जानकारी सटीक सवालों और धारदार पत्रकारिता के लिए जहां रमेश भट्ट तमाम बुलंदियों को छू कर अपनी पहचान बना चुके हैं तो वहीं मुख्यमंत्री का सलाहकार बनने के बाद गायकी के क्षेत्र में भी रमेश भट्ट काफी नाम कमा रहे हैं, और कुछ दिनों बाद हरिद्वार महाकुंभ पर भी उनका नया गाना आने वाला है । लेकिन इन सबके बीच एक कथावाचक की भूमिका में जिस तरीके से अपनी आवाज के जादू ज्ञान के भंडार और धार्मिक ज्ञान पर जिस तरीके से रमेश भट्ट की पकड़ है। उससे साफ तौर से जाहिर होता है कि रमेश भट्ट के अंदर एक ही क्षेत्र की प्रतिभाएं नहीं अनेकों क्षेत्र की प्रतिभाएं कूट-कूट कर भरी है। पहाड़ी प्रजा मंडल के द्वारा आज रामकथा एवं गढ़ भोज का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने कथा का श्रवण कर प्रसाद के रूप में गढ़ भोज का आनन्द लिया। टी स्टेट बंजारावाला में आज जहां सीएम के सलाहकार रमेश भट्ट ने भगवान राम के आदर्श जीवन को बड़े मार्मिक ढंग से प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने मर्यादा पुरषोतम राम और केवट का संवाद एवं द्वारिकाधीश कृष्ण और सुदामा की मित्रता को समाज के लिए अनुकरणीय बताया। तो वहीं दूसरी ओर पहाड़ी प्रजा मंडल के अध्यक्ष बीर सिंह पंवार ने पहाड़ की संस्कृति एवं रीति रिवाज को संरक्षित करने व अपने भावी पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का प्रयास किया। हज़ारों लोगों ने गढभोज का आनंद लिया । इस कार्यक्रम में अनुशासन दिखाई दिया। खाना को पहाड़ से आये रसोईयों(सरोला) ने सभी लोगों को पंक्ति में बैठाकर भोजन करवाया ।पंडाल में आये लोग इस तरह से भोजन करने के पश्चात पहाड़ी प्रजा मंडल का अभिवादन करते नजर आये । देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि यही पहाड़ की संस्कृति है। इस तरह का आयोजन होने चाहिए । मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेंद्र सिंह पंवार का इस कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा । इस दौरान विधायक विनोद चमोली, राज्य मंत्री बृजभूषण गैरोला , राज्य मंत्री अजीत चौधरी,खेम सिंह पाल , पूर्व राज्यमंत्री प्रकाशसूमन ध्यानी, भाजपा महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, महामंत्री सतेन्द्र नेगी ,रतन चौहान , महानगर मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल ,सह मीडिया प्रभारी गिरिराज उनियाल, पार्षद दर्शन लाल बिंजोला, पार्षद नीलम उनियाल, राजपाल पयाल, विजेंद्र रावत , आलोक कुमार , अनंत सागर अनुराग पंत, राजेन्द्र चौहान बीना नौटियाल , बिनोद रावत उमा पंवार , गणेश उनियाल, किसान मोर्चा के जगदम्बा नौटियाल,कांता सिंह भंडारी, कुलदीप पंवार ,टिहरी बांध विस्थापित के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह असवाल, राजेंद्र सिंह पंवार,कुशलानंद सकलानी, महेश्वर बहुगुणा ,आदि मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन भाजपा महानगर के सह मीडिया प्रभारी गिरिराज उनियाल ने किया । वही खास बात यह रही कि सीएम के सलाहकार रमेश भट्ट के द्वारा इस कथा में जो भी राशि श्रोताओं के द्वारा और पूजा में एकत्रित हुई वह राशि आपदा प्रभावितों को दी गई जो अपने आप में एक सराहनीय पहल भी रमेश भट्ट की तरफ से देखी गई