Apnu Uttarakhand

महिलाओं के साथ घटने वाली दुर्घटनाओं लेकर सीएम का बड़ा बयान,5 सालों में प्रदेश में महिलाएं होंगी पूरी तरह सुरक्षित

देहरादून । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा बयान

अगले 5 साल में महिलाओं के साथ होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने पर दिया बयान

 जंगल से घास लाते समय दुर्घटना घटने,पेड़ से घिरने या जंगली जानवरों का शिकार होने से महिलाओं को बचाने के लिए किया जाएगा काम

हमारा टारगेट महिलाओं के सर से बोझ कम करना है- सीएम

अगले पांच साल में हम इस पर  टारगेट लेकर काम करेंगे

मैने अपने सभी अफ़सरों को दिए हैं निर्देश- सीएम

हर साल घास काटने, लकड़ी लाने के दौरान होने वाली दुर्घटनाएं,जंगल मे जानवरों के हमले में मारी जाती हैं माँ- बहनो को अब बचाने का किया जाएगा काम – सीएम

पंचायत प्रतिनिधियों के सम्पर्क और परिचय कार्यक्रम में दिया सीएम ने बयान

Exit mobile version