Apnu Uttarakhand

हरिद्वार में कोरोना जांच में फर्जीवाड़े पर सीएम का बड़ा बयान,दोषियों पर सख्त कर्रवाई की कही बात,लेकिन मामले को बताया पुरानी सरकार का

देहरादून। हरिद्वार में हुए कोरोना टेस्ट मामले में फर्जीवाड़े को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का बड़ा बयान सामने आया हैं, तीरथ सिंह रावत का कहना है कि यह मामला उनके मुख्यमंत्री बनने से पहले का है, लेकिन जो भी लोग इस मामले में दोषी पाए जाएंगे उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, यानी साफ है कि हरिद्वार में कोरोना टेस्ट के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वालों को सरकार बसकने वाली नहीं है, साथ ही सीएम तीरथ सिंह रावत के बयान से साफ होता है कि उन्होंने पूर्व सरकार का मामला बताकर सवाल भी खड़े कर दिए हैं,लेकिन यह साफ है कि सरकार इस मामले पर गंभीरता बरते हुए और जो लोग दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई होना तय है।

Exit mobile version