Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड:अधिकारियों के मनमाने रवैये पर सीएम का बड़ा बयान,अधिकारियों को दिलाना पड़ता है स्टेटस याद

 

देहरादून । उत्तराखंड के अधिकारी जनप्रतिनिधियों की नहीं सुनते ये आरोप उत्तराखंड में आम बात है,जनप्रतिनिधि इस को लेकर समय – समय पर आवाज भी उठाते है कि अधिकारी उनकी बातों को अनदेखा कर रहे है,लेकिन कोराना वायरस महामारी के दौर में अधिकारियों पर फिर से जब ये आरोप जनप्रतिनिधियों ने लगाएं तो मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह को बकायदा प्रदेश के सभी अधिकारियों को याद दिलाना पड़ा कि वह जनप्रतिनिधियों प्रतिष्ठा का ख्याल रखें,जनप्रतिनिधियों के फोन को तुरंत उठाएं,वहीं मुख्य सचिव के आदेश जारी करने के बाद । मामले पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान आया है, मुख्यमंत्री का कहना है कि अधिकारियों को याद दिलाना पड़ता है कि उनका क्या स्टेटस है, और जनप्रतिनिधि का सम्मान कैसे करना होता है। जिस तरह हनुमान और जामवंत को उनकी ताकत याद दिलानी पड़ती थी,उसी तरह प्रदेश में अधिकारियों को उनके स्टेटस की याद दिलानी पड़ती है कि जनप्रतिनिधि के सामने उन्हे कैसे पेश आना है।

Exit mobile version