Apnu Uttarakhand

सरकारी स्कूलों में गृह परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति,बिना परीक्षा कैसे पास होंगे छात्र उठ रहे है सवाल

देहरादून। उत्तराखंड के सरकारी स्कूूलों में इस वर्ष गृह परिक्षाएं होंगी या नहीं इस पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है,कयोंकि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कोविड 19 की वजह से ठप ही रही है,प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में आॅनलाईन पढ़ाई भी नहीं हो पाई है। स्कूल अभी केवल 10व वी और 12 की बोर्ड परिक्षार्थियों के लिए ही खुले है,ऐसे में बिना पढ़ाई छात्र कैसे गृह परिक्षाएं देंगे ये सवाल बना हुआ है। वहीं शिक्षा मंत्री का कहना है कि जब तक स्कूल पूरी तरह से खुल नहीं जाते जब तक गृह परिक्षाओं को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की जा सकती है,क्योंकि छात्रों की सुरक्षा पहली जिम्मेदारी है। इसलिए गृह परिक्षाओं पर निर्णय स्क्ूल खुले जाने के बाद ही लिया जाएगा।लेकिन सवाल इस बात का है कि अप्रैल ने नया शैक्षणिक सत्र शुरू होना है,जनवरी के महीना लगा हुआ है,फरवरी और मार्च में स्कूल खोलने को लेकर स्थिति स्पष्ठ नही है तो फिर कैसे बिना पढ़ाई के वार्षिक गृह परीक्षाएं होंगे ये सोचनीय विषय है,वैसे केंद्र हो या प्रदेश सरकार के सामने शैक्षणिक सत्र शून्य का भी रास्ता बचत है,जिससे छात्राओं को प्रमोट भी किया जा सकता है,लेकिन देखना यही होगा कि सरकारें नए शैक्षणिक सत्र से पहले कोन सा रास्ता निकलाती है,ताकि छात्रों बिना पढ़ाई लिखाई के अगली कक्षा में प्रवेश कर जाए।

Exit mobile version