क्वॉरेंटाइन सेंट्रो में हुई मौतों को कांग्रेस ने बताया दुःखद,सीएम से 10 -10 लाख की सहायता राशि परिजनों को देनी की मांग
देहरादून । उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने क्वारंटाईन सेंटरों में रहे लोगों की मौत को लेकर सरकार पर जहां सवाल खड़े किए है । वहीं क्वारंटाईन सेंटरों में सरकारी शिस्टम की लापरवाही की वजह से निर्दोष लोगों की हुई मौत पर उनके परिजनों को आर्थिक सहायता राशि जारी करने की मांग मुख्यमंत्री से की है। प्रीतम सिंह का कहना है कि क्वारंटाईन केंद्रों में पिछले 15 दिनों मे आधा दर्जन से ज्यादा निर्दोष लोगों की मौते हो गई है लेकिन सरकार है कि उसने एक भी मृत व्यक्ति के परिवार को मुआवजा देना उचित नहीं समझा है। इसलिए वह मुख्यमंत्री से कहना चाहते है कि सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह जिन लोगों को उनकी जीवनरक्षा के लिए राज्य के विभिन्न स्थानों में क्वरन्टाईन केंद्रों में भेज रही थी,वहां उनकी रक्षा होने की बजाय उल्टा वहां सरकारी तत्रं की लापरवाही के चलते कई लोगों की मौत हो गई है। जो अत्यंत दुख और खेद का विषय है कि निर्दोष लोगों की जीवन की रक्षा तो हम कर ही नहीं पाए परंतु जब उनकी गाहे-बगाहे मौत हो ही गई है तो भी सहायता और दुख वह दिलासे के नाम पर,गुजरे हुए लोगों के परिवारों को सरकार सरकारी सहायता नहीं कर रही है। इसलिए सरकार 10 लाख की आर्थिक सहायता मृत लोगों के परिजनों को दे। प्रीतम सिंह का कहना है कि कई जगह ऐसे मामले सामने आए हैं जहां पर क्वारंटाईन किए गए लोगों की देखभाल में गंभीर लापरवाही बरती गई और लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। उन्होंने बेतालघाट में एक 4 वर्षीय बेटी के निधन पर गहरी नाराजगी का इजहार करते हुए कहा कि यह घटना राज्य के माथे पर कलंक है। जिसमें छोटे से अबोध बच्चे को सांप ने अपना निवाला बना लिया और सरकार आज तक भी हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है और सरकारी सहायता का दूर-दूर तक कहीं कोई नाम नहीं है।