कांग्रेस प्रत्याशी धस्माना ने लगाया बीजेपी प्रत्याशी पर गंभीर आरोप,अनुसूचित जाति और गरीब छात्रों का पैंसा डकारने का लगाया आरोप
देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर अब आरोप-प्रत्यारोप व्यक्तिगत हो चले हैं, कैंट विधानसभा सीट की बात करें तो भाजपा प्रत्याशी सविता कपूर और उनके पुत्र पर विपक्षी पार्टियां सीधे तौर से हमला कर रही हैं। उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी अनिरुद्ध काला हो या फिर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रविंद्र आनंद ने पहले ही छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर जहां कैंट प्रत्याशी सविता कपूर और उनके पुत्र अमित कपूर पर हमला कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना ने भी भाजपा प्रत्याशी सविता कपूर और अमित कपूर पर छात्रवृत्ति घोटाले का आरोप लगाते हुए,गरीब और अनुसूचित जाति के बच्चों के छात्रवृत्ति का पैंसा खाने का आरोप लगाया है । सूर्यकांत धस्माना ने यह बयान मीडिया के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कही है। सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि व्यक्तिगत आरोप वह राजनीति में किसी पर लगाते नहीं है,लेकिन जब मीडिया के द्वारा उनसे सवाल किया गया है तो फिर वह जवाब देते हुए सीधे तौर से कह सकते हैं कि भाजपा प्रत्याशी सविता कपूर जो कि कॉलेज की ट्रस्ट की चेयरमैन थी, उनके रहते गरीब बच्चों का पैसा खाया गया। कैंट विधानसभा सीट की जनता को यह अच्छे से पता है कि आखिर गरीब बच्चों का पैंसा किस ने खाया।