देहरादून

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री की निंदा,तो बचाव में आये मुन्ना सिंह, कांग्रेस पर लगाया लॉक डाउन उल्लंघन का आरोप

देहरादून । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात मुख्यमंत्री आवास में ना होने को लेकर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की निंदा की है, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा है कि कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में 8 लोगों की मौजूदगी होने की वजह से मुलाकात ना होने की वजह से वह मुख्यमंत्री की निंदा करते हैं, वही कांग्रेस के आरोप पर भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान का कहना है कि कांग्रेस लॉक डाउन का उल्लंघन कर मुख्यमंत्री आवास में पहुंची, जबकि मुख्यमंत्री आवास में सम्मान के साथ कांग्रेसी नेताओं को मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिए बैठाया भी गया,लेकिन कम लोगों को मुलाकात के लिए मुख्यमंत्री से कहा गया लेकिन कांग्रेस भीड़ लेकर मुख्यमंत्री आवास पर पहुंची थी और गेट से बाहर कांग्रेस की भीड़ को भी मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए कह रहे थे,लेकिन लॉक डाउन और शोसल डिस्टेसिंग को देखते हुए यह सही नही था। जिसके बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी मुलाकात किये बैगर मुख्यमंत्री आवास से निकल गए जो सही नही था,कांग्रेस जिस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री के पास गई थी वस मुद्दे को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भी अकेले मिल सकते थे,लेकिन कांग्रेस में कोई प्रीतम सिंह को प्रदेश अध्यक्ष तो मानता नही है इसलिए सब लोग मुख्यमंत्री से मिलना चाहते थे। कुल मिलाकर मुन्ना सिंह चौहान ने कांग्रेस के आरोपों को शोसल डिस्टेसिंग के वार से पस्त करने की कोशिश की है साथ ही मुख्यमंत्री आवास के बाहर भी भीड़ जुटाने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!