Apnu Uttarakhand

कांग्रेस पार्षद ने शहीद को कहा पत्थरबाज,आंदोलनकारियों में रोष

देहरादून। कांग्रेस पार्षद मीना बिष्ट द्वारा नगर निगम की बोर्ड बैठक में शहीद राजेश रावत को पत्थरबाज कहने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, कांग्रेस पार्षद के इस बयान से बेहद खफा दिखाई दे रहे हैं। आज देहरादून शहीद स्मारक में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने बैठक की। राज्य आंदोलनकारियों की कांग्रेस पार्षद से मांग है कि वह शहीद राजेश रावत के परिवार से माफी मांगे और शहीद स्मारक पर जाकर पश्चाताप करें।वही आज शहीद राजेश रावत की माता सहित कॉलोनीवासी एसएसपी से मुलाकात करने एसएसपी कार्यालय पहुंचे और एसएसपी से मिलकर पार्षद मीना बिष्ट के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शिकायत की है!

बताते चलें कि सोमवार को हुई नगर निगम की बोर्ड बैठक में चंदर रोड का नाम शहीद राजेश रावत के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव आया था। जिसमें उसी वार्ड की भी पार्षद मीना बिष्ट ने आपत्ति जताई थी, उन्होंने पहले कहा कि उनके संज्ञान में यह मामला नहीं है, लेकिन मामला तब बिगड़ा जब उन्होंने शहीद राजेश रावत को पत्थरबाज कह दिया। इस दौरान नगर निगम की बोर्ड बैठक में जमकर हंगामा भी हुआ था। हालांकि पार्षद की आपत्ति के साथ बोर्ड ने प्रस्ताव पास कर दिया था।

 

Exit mobile version