उत्तराखंड से बड़ी खबर

सैनिक वोटरों को लुभाने के लिए कांग्रेस ने चला अहम दाव,सीडीएस की फोटो कांग्रेस दफ़्तरों में लगाएगी कांग्रेस

देहरादून।  कांग्रेस लगातार चुनाव प्रचार में मुद्दों से BJP पर वार कर रही है। कांग्रेस लगातार महंगाई और दूसरे मुद्दों के जरिए मतदाताओं को लुभाने पर फोकस रही है। उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य राज्य है, ऐसे में भाजपा और कांग्रेस की नजर सैनिक वोटरों पर है। यही कारण है कि कांग्रेस लगातार सैनिकों से जुड़े सवालों को भी उठा रही है। लुभावने वादे तो किए ही जा रहे हैं। साथ ही भावनात्मक रूप से भी लोगों को प्रभावित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

उत्तराखंड कांग्रेस की नजर सैनिक वोटरों पर है। इसको लेकर कांग्रेस शौर्य के नाम पर वोट, सेना के हितों पर चोट बुकलेट पहले ही जारी कर चुकी है। कांग्रेस ने भाजपा पर सैनिकों और पूर्व सैनिकों के अधिकारों और सुविधाओं को छीनने का आरोप लगाया था।

अब पूर्व CM हरीश रावत ने एक और बड़ा दांव चला है। हरदा ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि कांग्रेस अपने सभी चुनाव कार्यालयों में देश के पहले सीडीएस दिवंगत जनरल बिपिन रावत, जनरल बीसी जोशी, शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के फोटो लगाएगी।

कुल मिलाकर कांग्रेस ने सैनिकों मुद्दों को इस बार अपनी प्राथमिकता में रखा है। लगातार कांग्रे सेना से जुड़े मसलों पर भाजपा को घेर रही है। कांग्रेस अब तक के अपने चुनाव अभियान में मुद्दों को मजबूती से उठाती नजर आई है। महंगाई के मसले पर भी कांग्रेस ने सरकार को आड़े हाथों लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!