कैबिनेट मंत्री धन सिंह के आवास के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक,मंत्री ने कहा नाराजगी करेंगे दूर,20 दिन पहले ही प्रीतम से हुई मुलाकात
देहरादून। कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के आवास के बाहर की ये तस्वीर बताती है,किआखिरकार विपक्ष के विधायक किस तरीके से स्वास्थ्य शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी रखने वाले धन सिंह रावत के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं, कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह अपने समर्थकों के साथ धन सिंह रावत की आवास के बाहर धरने पर बैठे,प्रीतम सिंह का आरोप है कि कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत उन्हें मिलने का समय नहीं दे रहे हैं वह शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर उनसे मिलना चाहते हैं दोनों विभागों में व्यवस्थाएं जनता के कामों को लेकर जब वह मंत्री से मिलना चाहते हैं तो मंत्री उन्हें समय ही नहीं दे रहे हैं जबकि कई बार अगर उन्होंने मुश्किल से मुलाकात भी की हो तो जिन कामों को लेकर वह मंत्री से अधिकारियों के लिए निर्देश लिखवाते हैं तो फिर अधिकारी उन कामों को भी नहीं करते हैं इसलिए वह कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के घर के बाहर धरने पर बैठे।
कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह के द्वारा जो धरना कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के घर के बाहर दिया गया, उसे समर्थन देने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा भी पहुंचे तो वहीं बद्रीनाथ से कांग्रेस विधायक लखपत बुटोला भी इस दौरान मौजूद रहे हालांकि सियासी गलियारों में इस बात के बीच चर्चाएं हैं, कि आखिरकार ऐसी क्या वजह रही कि प्रीतम सिंह जो की पूर्व नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं,उन्हें धरने का सहारा लेना पड़ रहा है । हालांकि इस संबंध में फोन पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत से जब हमने बातचीत की तो उनका कहना था कि 20 दिन पहले ही प्रीतम सिंह से उनकी मुलाकात हुई थी, और अभी वह अपने विधानसभा क्षेत्र में है, इसलिए जो भी उनकी नाराजगी होगी उनसे वह बातचीत करेंगे। प्रीतम के आरोपों पर धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री पूरी तरीके से विपक्ष के पास मुद्दों की कमी को बता रहे हैं,और पब्लिक सिटी स्टंट के लिए मंत्री के घर बाहर धरने पर बैठने को करार दे रहे हैं, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का कहना है कि सभी मंत्री लगातार विधायकों से मिलते हैं, साथ ही आम जनता के द्वारा भी मंत्रियों के लिए खुले रहते हैं,उनकी समस्याओं का भी समाधान होता है,तो वही कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य का भी कहना है कि सभी मंत्री जनप्रतिनिधियों की समस्याओं का भी समाधान करते हैं। जबकि खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सत्ता पक्ष हो या विपक्ष हो सभी के विधायकों की समस्याओं की समस्याओं का निदान करते हैं,ऐसे में कांग्रेस केवल सुर्खियां बटोरने के लिए इस तरीके का प्रदर्शन कर रही है।
कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह के द्वारा कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के खिलाफ जिस तरीके से धरना देकर मोर्चा खोला गया है, उसे मान जा रहा है कि प्रीतम कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत से नाराज चल रहे हैं, ऐसे में देखते ही होगा कि आखिरकार कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत किस तरीके से प्रीतम सिंह की नाराजगी को दूर करने का काम करते हैं।