लॉक डाउन के चलते आटा न मिलने पर कांग्रेस विधायक का छलका दर्द,अन्न जल त्यागकर सीएम आवास पर धरना देने की कही बात
देहरादनू । कोराना वायरस के चलते पूरे देश को 21 दिनों के लिए लाॅक डाउन कर दिया गया है। वहीं लाॅक डाउन होने के चलते कई जगहों पर खाने का सम्मान उपब्ध न होने के मामले सामने आ रहे है। मंगलौर से कांग्रेस विधायक काजी निजामुदीन ने अपने विधानसभा क्षेत्र में आटा उलब्ध न होने की बात कहीं है। इसको लेकर उन्हाने मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठने की बात भी कही है। काजी निजामुदीन ने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा है कि माननीय मुख्यमंत्री जी मैं भारी मन से आपसे निवेदन कर रहा हूँ की कर्फ्यू के इन हालात में जनता भूखमरी के कगार पर आ गई है मजदूर तबके के पास खाने की सामग्री नही है, मंगलौर में आटा उपलब्ध नही है, मजदूरों गरीबों की हालात बहुत खराब है। क्या यह सही है कि अमीर वर्ग के लोग एवं उनके बच्चे भरपेट खाना खाएं व दूध पिये और गरीब वर्ग एवं उनके बच्चे भूखे रहे ? मैं आपसे अपील करता हूँ कि 48 घण्टे में सभी राशन की दुकानों पर 1माह का फ्री राशन उपलब्ध करवाए। नहीं तो मैं स्वयं भी अन्न और जल त्यागकर आपके आवास के सामने धरने पर बैठूंगा।