कांग्रेस विधायक का सदन में बड़ा बयान,पढ़े लिखे होते तो विधायक न होते,पढ़े लिखे होते तो यहां न पड़े होते
देहरादून। विधानसभा के विशेष सत्र का आज तीसरा दिन,सदन की कार्यवाही हुई शुरू
सीएम पुष्कर धामी सदन की कार्यवाही में हैं मौजूद
आज भी प्रश्न काल नही हुआ,UCC बिल पर चर्चा के सदन की कार्यवाही शुरू
कांग्रेस विधायक आज UCC पर रखेंगे अपनी राय
कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ का बयान
जल्दबाजी में सरकार के द्वारा लाया गया है ucc बिल
केंद्र के मसले को राज्य में लागू करना जल्दबाजी
Ucc बिल को प्रवर समिति के अधीन भेजना चाहिए
जिस पर विस्तार से चर्चा हो
सभी विधायकों की भी राय भी ucc को लेकर ली जानी चाहिए
लड़की की शादी होने पर बराबार का अधिकार देने से बढ़ेंगे कोर्ट कचहरी के मामले
ससुराल वाले बहुओं को बराबर अधिकार संम्पति में दिलाने के लिए करेंगे परेशान
कांग्रेस विधायक आदेश चौहान का बयान
Ucc बिल के विरोध में नही है लेकिन बिल पर चर्चा होने चाहिए
कांग्रेस विधायक आदेश चौहान का बयान
Ucc बिल को लेकर जो पढ़ने का दो घण्टे का समय मिला वह कम
दो घण्टे में अगर बिल पढ़ने में सक्षम होते तो फिर हम यहां नही कही और होते
पढ़े होते तो फिर यहां नही पडे होते
मुस्लिम महिलाएं अगर इदत शोक के लिए करना चाहती है तो क्या गलत है
[
नेता उप प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ucc पर सदन में बयान
सादी का रजिस्ट्रेशन 2006 से लागू
सादी की उम्र लड़कियों की 18 साल और लड़कों की उम्र 21 साल में भी पहले से ही
लड़कियों का संम्पति में बराबर का अधिकार भी पहले से ही है
तो फिर ucc में नया क्या है
ये तो कॉपी कट पेस्ट ucc का बिल नजर आ रहा है
उत्तराखंड में लिविंग रिलेशनशिप को तो बैन किया जाना चाहिए था – भुवन कापड़ी
लेकिन अब उत्तराखंड की पहचान तो देश मे लिविंग रिलेशनशिप को लेकर जानी जाएगी
उत्तराखंड में लिविंग रिलेशनशिप को मान्यता मिलने से दूसरी राज्य के लोग उत्तराखंड में लिविंग रिलेशनशिप के तहत रहने आएंगे