Apnu Uttarakhand

ना नुकुर के बाद कांग्रेस विधायकों ने दी सहमति,कटेगा 30 प्रतिशत वेतन और भत्ता, नेता प्रतिपक्ष ने भेजा सहमति पत्र

देहरादून । उत्तराखंड कांग्रेस से बड़ी खबर है जी हां ना नुकुर करने के बाद कांग्रेस के विधायकों ने कैबिनेट के उस निर्णय को मान लिया है,जिसमें उत्तराखंड कैबिनेट ने प्रदेश के सभी विधायकों के वेतन और भत्तों से 30 प्रतिशत कटौती का फैसला सुनाया था । कांग्रेस के कई विधायकों ने साफ इंकार कर दिया था कि वह अपने वेतन से एक रुपए नहीं कटने देंगे । लेकिन लगातार मीडिया की सुर्खियों में छाए रहने के कारण और बीजेपी को कांग्रेस के ऊपर हमला करने की वजह से कांग्रेसी विधायकों ने आखिरकार 30 प्रतिशत वेतन और भत्तों में कटौती की सहमति दे दी है । नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदेश ने सभी विधायकों से सहमति लेने के बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल को कांग्रेस विधायकों की सहमति का पत्र भेज दिया है। हालांकि पत्र में इंदिरा हृदयेश ने अपनी शिकायत भी जाहिर की है। इंदिरा का कहना है कि नीतिगत मामलों में सरकार विपक्ष को भरोसे में नहीं ले रही है, नीतिगत मामलों में मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष को विश्वास में नहीं ले रहे हैं जो की चिंता का विषय है।

 

Exit mobile version