कांग्रेस ने मुख्यमंत्री और उनके परिवार के फैसले को सराहा,भाजपा संगठन को लिया आड़े हाथों
देहरादून । उत्तराखंड कांग्रेस ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के परिवार द्वारा कोरोना पीड़ितों की सहायता के लिए उदारता पूर्वक मदद दिए जाने पर मुख्यमंत्री परिवार को बधाई दी है। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि राज्य के तमाम राजनीतिक दलों, व्यापारिक घरानों, और यहां तक कि बड़े अधिकारियों और धार्मिक संस्थानों के मठाधीशो को भी इसी प्रकार आगे आना चाहिए और मुख्यमंत्री ने जो आदर्श प्रस्तुत किया है उससे सीख लेनी चाहिए। लेकिन इसी के साथ -साथ उन्होंने भारतीय जनता पार्टी द्वारा कोरोना पीड़ितों के नाम पर दी जा रही सहायता पर “मोदी आहार”, “मोदी टिफिन”, :मोदी किट”जैसे ठप्पे लगा कर उनका जनता में वितरण कराया जाना एक ” ओछी और बचकानी हरकत ” बताया है। उन्होंने कहा है कि भारत में दान की महान परंपरा रही है और हमें सदैव शिक्षा दी गई है कि हम जब भी कोई किसी की सहायता करें तो दाएं हाथ से अगर सहायता करें तो बाएं हाथ तक को भी इसका पता नहीं लगना चाहिए । ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखंड के सांसदों विधायकों व यहां तक कि जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख स्तर के नेताओं द्वारा मोदी जी के और अपने फोटो लगाकर छोटी मोटी सहायता को बढ़ा चढ़ा कर दिखाया जाना एक तरह से बहुत ही छिछोरी हरकत दिखाई देती है ।उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से अपील की है कि वह इस तरह के सस्ती लोकप्रियता पाने के प्रचार से दूर रहे पैसा संदेश नहीं जाना चाहिए कि जैसे हम लोगों की मदद ना करके भविष्य के लिए “वोटों की खेती” पैदा करने में लगे हो। यही नहीं उन्होंने अपनी पार्टी के कांग्रेश नेताओं से भी इस तरह के सस्ते प्रचार से बचने की अपील की है।