Apnu Uttarakhand

राहुल गांधी के बयान का कांग्रेस अध्यक्ष ने किया समर्थन,राहुल ने भाजपा को समझाने का किया काम

देहरादून।  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलते हुए लोकसभा में इंडिया गठबंधन के नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस की कलई खोलने का काम किया वो काबिले तारीफ है।

 

राहुल ने भाजपा को हिंदुत्व का मतलब समझाने का काम, उसको सामने लाने का काम किया, राहुल के सम्बोधन में पूरे देश तथा पूरी दुनिया के अंदर प्रशंसा की गई, माहरा ने बताया कि हिंदू होने का मतलब निर्भीक निडर होना है, साहसी होना है, अहिंसक होना है, प्रेमपूर्ण होना है, सत्य पर विश्वास करना है, अच्छाई के साथ और अन्याय के खिलाफ खड़ा होना है। लेकिन भाजपा केवल नफरत और हिंसा फैलाती है। भाजपा लोगों को डराती है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी जनविरोधी हैं।

माहरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अब घबरा गई है क्योंकि राहुल गांधी ने संसद में उन्हें बेनकाब कर दिया है। फर्जी खबरों और ऐडिट किए गए वीडियो का सहारा लेने से अब मदद नहीं मिलेगी, भाजपा और उसके नेता सोचते हैं कि वे हिंदू धर्म के ठेकेदार हैं, लेकिन उन्होंने हमारे धर्म का दुरुपयोग किया है और इसके नाम पर हिंसा और नफरत भड़काने की कोशिश की है। हिंदू धर्म ने कभी भी किसी भी प्रकार की आक्रामकता का सहारा नहीं लिया है, यह नफरत और हिंसा का उपदेश नहीं देता है, यह समावेशी है, यह प्रेमपूर्ण है, यह साहस का प्रतीक है।

 

 

राहुल गांधी ने कल ये सब उजागर कर दिया, माहरा ने कहा कि जब राहुल गांधी ने संसद भवन में भगवान शिव की तस्वीर दिखाई तो भाजपा हैरान रह गई. प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत भाजपा सदस्य सकते में आ गये, यह भाजपा वाले डरे हुए थे यही कारण है कि वे गंदी चालें अपना रहे हैं। माहरा ने कहा कि हम राहुल जी की बात को दोहराते हैं और उस पर कायम हैं कि भाजपा और आरएसएस खुद हिंदू होने का दावा करते हैं लेकिन नफरत और हिंसा का प्रचार करते हैं जो हिंदू धर्म की मूल नींव के खिलाफ है। भाजपा हिंदू धर्म को कभी नहीं समझ सकती, क्योंकि वे इसके मूल मूल्यों प्रेम, शांति, अहिंसा, साहस और भाईचारे के खिलाफ काम करते हैं।

 

Exit mobile version