उत्तराखंड से बड़ी खबर

कांग्रेस प्रवक्ता ने बेरोजगार युवाओं के हित में सरकार से की मांग,फ़्रीज किए गए पदों को बहाल करने की मांग

देहरादून । उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता गरिमा महरा दसौनी ने राज्य सरकार से यूपीसीएल तथा पिटकुल के फ्रीज किये गये 102 पदों को तुरन्त बहाल किये जाने की मांग करते हुए कहा कि उक्त विज्ञप्ति का नोटिफिकेशन 2016 में कांगे्रस सरकार के दौरान आया था जिसमें 250 पोस्ट की विज्ञप्ति निकाली गई थी पर आज भाजपा सरकार के 5 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं परन्तु राज्य सरकार अभी तक भर्ती प्रक्रिया को पूरा नही कर पाई हैं। उन्होंने कहा कि इसके उलट राज्य सरकार द्वारा 102 सीटें कम कर दी हैं। उन्होेंने कहा एक बार परीक्षायें निरस्त हो चुकी थी उसके बाद दुवारा परीक्षायें हुई है तब भी विभाग द्वारा युवाओं को जोइनिंग देने में आनाकानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि 5 नवम्बर 2017 को परीक्षा हुई थी जिसमें 8 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी जिसका 8 फरवरी 2018 को रिजल्ट घोषित हुआ और 8 मार्च 2018 को अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन भी हो गया। परन्तु उसके बाद मामला कोर्ट में चला गया और दिसम्बर 2020 में हाईकोर्ट ने परीक्षाएं निरस्त करने का आदेश कर दिया तत्पश्चात 10 जनवरी 2021 को राज्य सरकार द्वारा पुनः परीक्षा कराई गई जिसका रिजल्ट अभी-अभी आया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 150 सीटों के सापेक्ष 102 सीटें घटा दी गई हैं। यूपीसीएल में 62 तथा पिटकुल में 42 पद कम के दिए गए है। दसौनी ने कहा कि अब प्रशन यह उठता है कि आंखिर यह सीटें क्यों घटाई गई? उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि युवाओं के भविष्य को देखते हुए तत्काल उक्त सीटें बहाल की जायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!