कांग्रेस ने केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा की शुरु,सीएम धामी ने कांग्रेस पर कसा तंज
देहरादून। दिल्ली में केदारनाथ धाम बनाने के मामले का विरोध होने के बाद धाम न बनने का आश्वासन ट्रस्ट के द्वारा दिया गया है। वहीं कांग्रेस इसको मुद्दा बनाकर सरकार को घेर रही है। आज हरिद्वार में हर की पैड़ी से कांग्रेस ने केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा की शुरुआत की। कांग्रेस प्रदेश के सभी बड़े नेताओं की मौजूदगी में यात्रा की शुरुआत की गई। जो विभिन्न पड़ावों से होते हुए केदारनाथ धाम तक जाएगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने हर की पौड़ी पर पूजा अर्चना कर यात्रा की शुरुआत की। वहीं भीमगोडा चौक से नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह समेत तमाम कांग्रेस विधायक और कांग्रेस नेता मौजूद रहे। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार केदारनाथ धाम समेत अन्य धामों का व्यवसाई करण कर रही है। वहीं केदारनाथ धाम में सोना चोरी होने के मामले को लेकर भी कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा और मामले की जांच की मांग की।
सीएम धामी ने कसा तंज
कांग्रेस की यात्रा पर सीएम धामी ने तंज कसते हुए कहा है कि जो लोग संसद के अंदर हो या फिर अपनी कार्यशैली से लेकर चुनाव के दौरान सनातन का विरोध करते हो ऐसे लोगों को प्रायश्चित यात्रा निकालना चाहिए, क्योंकि केदारनाथ सनातन के फाउंडर के प्रतीक है,ऐसे में जो लोग सनातन का विरोध करते हो उनकी यात्रा मात्रा ढकोसला है,उन्हें प्रायश्चित यात्रा निकालनी चाहिए, क्योंकि हिंदू और सनातन धर्म को जो कोने का काम करते हो उन्हें सही मायने में प्रायश्चित यात्रा ही निकालनी चाहिए।