Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड में कांग्रेस को लगा झटका,कई कांग्रेस नेता भाजपा में हुए शामिल

देहरादून । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट की मौजूदगी में आज चमोली से आये बड़ी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । इस अवसर पर अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की नीतियों में विश्वास कर पार्टी में शामिल होने वाले सभी वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं का भाजपा में स्वागत है ।

बलबीर रोड स्थित पार्टी प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने पार्टी में शामिल सभी कांग्रेस नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई । इस मौके पर प्रदेश उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास सबका प्रयास जैसे सूत्र पर विश्वास रखती है और हम सबके सहयोग से विकास कार्य करते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की नीतियों में विश्वास करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली है, हम सभी का स्वागत करते हैं और उम्मीद करते हैं कि भाजपा की नीतियों के अनुसार यह देश तथा प्रदेश के विकास में अपनी सहभागिता करेंगे।  इस मौके पर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में पूर्व दायित्वधारी एवं उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रहे भुवन नौटियाल, चमोली के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष हरि सिंह रावत, पूर्व प्रमुख कर्णप्रयाग, पूर्व प्रमुख दशोली नंदन सिंह बिष्ट, पूर्व प्रमुख दशोली एवं पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष भगवती सिंह बिष्ट समेत भारी संख्या में कांग्रेसियों के नाम शामिल है । इस सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, प्रदेश कार्य समिति सदस्य संदीप रावत बबलू समेत चमेली के कई प्रमुख नेता उपस्थित थे।

इस मौके पर कार्यालय सचिव कौस्तुभानंद जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल, कर्णप्रयाग के पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी समेत तमाम प्रमुख भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

Exit mobile version