कांग्रेस ने देहरादून में निकाली हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा,प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा पूर्व सीएम हरीश रावत भी रहे मौजूद
देहरादून। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के आह्वान पर देहरादून में “हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा” बिंदाल पुल से साधुराम इंटर कॉलेज तक निकाली गई, रैली को प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब से केंद्र में मोदी और राज्य की भाजपा सरकार आई है,तब से तब से देश में महंगाई अपने चरम पर हैं देश प्रदेश में युवा बेरोजगार परेशान है और भाजपा विभाजन कारी नीति के तहत हिंदू मुसलमान को बांटने का काम कर रही है और धर्म जाति की राजनीति कर रही है और वही दूसरी और राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा ने देश में 4000 किलोमीटर की यात्रा करते हुए एकता का संदेश दिया है उसी संदेश को लेकर के देश के सभी राज्यों में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। करन माहरा ने कहा कि आज उत्तराखंड राज्य में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकालकर के उत्तराखंड में धामी सरकार की जनविरोधी नीतियों पर जन जागरण का काम किया जा रहा है जिसके तहत बेरोजगार युवाओं से किए चुनाव से पूर्व किए गए वादों पर सवाल किए जा रहे हैं जहां एक और भर्ती घोटाले हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर युवाओं पर लाठी चार्ज हो रहा है, आज प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है अंकिता भंडारी जैसे हत्याकांड हो रहे हैं और तथाकथित वीआईपी के नाम सरकार इस पर मौन है उत्तराखंड आमजन जहां सीबीआई की जांच की मांग करता है वही बेरोजगार युवा भी भर्ती घोटाले को लेकर सीबीआई की जांच की मांग सरकार से कर रहा है लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व विधायक हीरा सिंह बिष्ट, गोदावरी थापली, वीरेंद्र पोखरियाल, मानवेंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी, पछवादून अध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल, मीडिया प्रभारी पी के अग्रवाल, मदन लाल व अन्य लोग मौजूद रहे।