कृषि बिलों को वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेस का राजभवन कूच,राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर कानूनों को वापस लेने की मांग
देहरादून । कृषि सुधार के तहत केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा लाए गए 3 कानूनो के विरोध में उत्तराखंड में भी कांग्रेस विरोध जारी है ।राष्ट्रीय नेतृत्व के आहवान पर उत्तराखंड कांग्रेस ने देहरादून में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया,कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन से राजभवन कूच किया,इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे,पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शन कर रहे काँग्रेसी कार्यकर्ताओ को राजभवन से पहले बेरिकैडिंग के माध्यम से रोक लिया । इस दौरान कांग्रेसियों की पुलिसकर्मियों से तीखी नोंकझोंक भी हुई ।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सत्ता के दम पर केंद्र सरकार ने कृषि बिल को सदन में पास कराया है ।कांग्रेस इस कानून की निंदा करती है और जब तक केंद्र सरकार इस कानून को वापस नहीं लेगी कांग्रेस किसानों के साथ इसका विरोध करती रहेगी। वही कांग्रेस ने राजभवन कुच करने के साथ ही राज्यपाल में माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर 3 कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग भी की है।
कांग्रेस ने दिखाई ताकत
मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों तथा किसान विरोधी काले कृषि बिल के विरोध में आयोजित कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रदर्शन तथा राजभवन कूच कांग्रेस ने अपनी ताकत भी दिखाई,इस दौरानविरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में पूर्व पीसीसी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी, पूर्व काबिना मंत्री हरीश दुर्गापाल, शूरवीर सिंह सजवाण, दिनेश अग्रवाल, मंत्री प्रसाद नैथानी, मातबर सिंह कण्डारी, विधायक मनोज रावत, हाजी फुरकान, एससी विभाग अध्यक्ष राजकुमार, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता आर्य, सेवादल अध्यक्ष राजेश रस्तोगी, पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत, विजयपाल सिंह सजवाण, गणेश गोदियाल, शैलेंद्र रावत, जोत सिंह गुनसोला, रामयश सिंह, नारायण पाल, उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट, सूर्यकांत धस्माना, महामंत्री संजय पालीवाल, विजय सारस्वत, महेश शर्मा, ताहिर अली, हरिकृष्ण भट्ट, लक्ष्मी राणा सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसजन व सैंकड़ों कार्यकर्ता रहे मौजूद।