Apnu Uttarakhand

गीता के सम्मान समझे प्रदेश सरकार दृष्टि पत्र को,प्रदेश सरकार के 1 माह के कार्यों को लेकर बीजेपी जाएगी जनता की बीच

देहरादून। बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे आए, इस दौरान उन्होंने पार्टी की आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की तो वही सीएम के चंपावत से चुनाव लड़ने को लेकर भी पार्टी की रणनीति बनी है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि राष्ट्रीय संगठन महामंत्री के द्वारा प्रदेश सरकार के मंत्रियों को बीजेपी के द्वारा जारी दृष्टि पत्र को गीता के समान मानकर काम करने को लेकर कहा गया तो वही प्रदेश सरकार के द्वारा जो काम का 1 महीने में किए गए हैं उनको मई के महीने में जनता के बीच लेने के लिए कहा गया है,जिन्हें जनता के बीच लेकर जाया जाएगा,वही सीएम पुष्कर सिंह धामी के चंपावत से चुनाव लड़ने को लेकर रणनीति बनी है जिसको लेकर जल्द कमेटी का भी गठन कर दिया जाएगा।

 

खास बात यह है कि बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने जहां अपने दौरे में सरकार के कामकाज की भी समीक्षा की है तो वहीं सरकार के द्वारा की गई कार्यों को जनता के बीच लेकर जाने के निर्देश दिए तो वही जिन 23 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को हार का सामना करना पड़ा 23 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों से बातचीत भी हार को लेकर उन्होंने की हैं, जिसको लेकर हारे हुए उम्मीदवारों का कहना है कि पार्टी ने उनका मनोबल बढ़ाने का काम किया है, वही भरोसा भी दिलाया है कि भले ही वह चुनाव हार गए हूं लेकिन पार्टी का चेहरा वहीं विधानसभा में है इसलिए वह जनता के बीच जाएं और सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाएं और जनता के काम करें यहां तक की 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अभी से तैयार रहने के निर्देश उन्हें दिए गए और वह आश्वस्त करना चाहते हैं कि भले ही वह विधानसभा चुनाव हार गए हो, लेकिन जब 2024 के विधान सभा चुनाव होंगे तब अपनी विधान सभा सीटों पर जीत दर्ज कराएंगे।

 

Exit mobile version