उत्तराखंड में कोरोना मामलों ने तोड़ा एक बार फिर रिकॉर्ड,1200 से ज्यादा मामले आज आए सामने
देहरादून : उत्तराखंड में आज का हेल्थ बुलेटिन जारी हो गया है। कोरोना मरीजों का आंकड़ा डरा देने वाला है। जी हां बता दें कि आज साल के सबसे ज्यादा मामले आए हैं। इस आंकड़े ने इस साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना का कहर बरपना शुरु हो गया। बता दें कि आज प्रदेश भर से 1233 मामले सामने आए है। बता दें कि सबसे ज्यादा बुरा हालदेहरादून का है। आज देहरादून में 589 मामले आए हैं। वहीं इसके बाद हरिद्वार में 254 और नैनीताल में 129 मामले सामने आए हैं। वहीं चंपावत में 4, चमोली में 16, बागेश्वर में 4, अल्मोड़ा में 14, पौड़ी में 50, पिथौरागढ़ में 6, रुद्रप्रयाग में 16, टिहरी गढवाल में 58, उधमसिंह नगर में 90 और उत्तरकाशी में 3 मामले सामने आए हैं जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 107479 तक पहुंच गया है। वहीं आज 3 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।