Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी,30 आटीबीपी के जवानों भी चपेट में,246 नए मामले आये सामने

देहरादून । उत्तराखंड में आज कोरोना पॉजिटिव के 246 मामले आए हैं।  जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 8254 हो गए हैं। जिसमें सक्रिय केसों की संख्या 2885 है, आज 386 लोग ठीक हो चुके है,अभी तक 98 लोगों की मृत्यु भी कोरोना से हो चुकी है, आज 2975 लोगों के सैंपल रिपोर्ट  नेगेटिव पाए गए हैं।  उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर बढ़कर 63.42% हो गयी है। उत्तराखंड में कंटेनमेंट जोन बढ़कर 369 हो गये है। आज अल्मोड़ा से 2, चमोली से 3, चंपावत से 1, देहरादून से 47, हरिद्वार से 20, नैनीताल से 50, पौड़ी से 9, बागेश्वर से 1, रुद्रप्रयाग से 6, टिहरी से 5, उधमसिंह नगर से 36 और उत्तरकाशी से 66 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। 93 व्यक्ति पहले से संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने से कोरोना के शिकार हुए है, 3 सेना के जवान हैं, 30 आई.टी.बी.पी के जवान हैं, 3 हेल्थ केयर वर्कर है ।

Exit mobile version