उत्तराखंड में आज फूटा कोरोना विस्फोट,एक दिन में नए मामले सामने आने का बना रिकार्ड
देहरादून । उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर सामने आ रही है जी हां उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर यह खबर है । प्रदेश में आज कोरोना के 728 नए मामले सामने आए हैं, जो 1 दिन में आने वाले आंकड़ों में सबसे ज्यादा हैं,प्रदेश में आज का दिन कोरोनावायरस के नए मामलों में रिकॉर्ड बनाया है। आज के दिन आये 728 मामले सामने आने से चिंताएं भी बढ़ने लगी है । 728 नए मामले सामने आने से प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 17 277 पहुंच गई है । जिनमें से 11, 775 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वही 228 लोगों की मौत कोरोनावायरस की वजह से हो चुकी हैं, 5215 एक्टिव मामले प्रदेश में कोरोना वायरस के हैं। आज आए कोरोना वायरस के मामलों में 354 मामले सरकारी लैब से सामने आए तो, वही 374 मामले प्राइवेट लैब से सामने आए। अल्मोड़ा में आज 44, बागेश्वर में 14, चमोली में एक, चंपावत में तीन,देहरादून में 150, हरिद्वार में 175, नैनीताल में 122, पौड़ी गढ़वाल में तीन, पिथौरागढ़ में 38, रुद्रप्रयाग में 7, टिहरी गढ़वाल में 49, उधम सिंह नगर में 77 उत्तरकाशी में 45 नए मामले सामने आए हैं ।