Apnu Uttarakhand

कोरोना के आंकड़ो में गिरावट दर्ज,नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वालों का आंकड़ा ज्यादा,लेकिन मौत आंकड़े बढ़ा रहे हैं चिंता

देहरादून। उत्तराखंड में आज 4496 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 287286 हो गया है। राज्य में आज 188 संक्रमित की मौत भी हुई है। जबकि, 5034 संक्रमित मरीज़ ठीक भी हुए हैं।देहरादून में आज सबसे ज्यादा 1248 नए मरीज मिले हैं। उत्तराखंड में वर्तमान में 78802 एक्टिव केस (activ case) हैं, इनका इलाज चल रहा है। 4811 लोगों की अब तक संक्रमण से मौत (death) हो चुकी है। जबकि, 14471 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। देहरादून में आज 1248, अल्मोड़ा 65, बागेश्वर 153, चमोली में 211, चम्पावत में 41, हरिद्वार में 572, नैनीताल में 117, पौड़ी गढ़वाल में 381, पिथौरागढ़ में 100, रुद्रप्रयाग में 356, टिहरी गढ़वाल में 498, ऊधमसिंहनगर 393 और उत्तरकाशी में 351 नए मरीज सामने आए हैं।

Exit mobile version